मनीला में एक हजार से ज्यादा छात्र फंसे

विदेश सचिव श्रृंगला से बात करने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता भंडारी ने सिविल एविएशन सेक्रेट्री प्रदीप सिंह खरोला से बात की और एयरपोर्ट पर फंसे छात्रों को निकालने और अन्य भारतीयों को भारत भेजने के लिए विशेष विमान की व्यवस्था किए जाने की गुहार लगाई। भंडारी के मुताबिक, फिलहाल यहां भारत के अलग-अलग राज्यों से आए 1 हजार से अधिक छात्र फंसे हैं।


भारतीय विदेश मंत्रालय ने कोरोनावायरस मामले को लेकर विशेष कंट्रोल रूम बनाया है। भंडारी ने इसके प्रभारी अधिकारी महेश कुमार से बात की और एयरपोर्ट पर फंसे छात्रों के नंबर साझा किए। इसके बाद अधिकारी कुमार ने मनीला स्थित दूतावास पर प्रथम सचिव मनीषा से बात की और छात्रों से संपर्क करने को कहा। इस दौरान भंडारी और कुमार ने छात्रों के अभिभावकों से भी बात की और छात्रों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया।